पुणे : सूर्यदत्त एजुकेशन फाउंडेशन संचालित बंसी-रत्न चैरिटेबल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा दिए जानेवाले विभिन्न पुरस्कारों के लिए आवेदन मंगवाये गए हैं। बंसी-रत्न चैरिटेबल वेलफेयर ट्रस्ट हर साल समाज निर्माण में योगदान देनेवाले जैन धर्म के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को ‘बंसी-रत्न आदर्श माता पिता राष्ट्रीय पुरस्कार’, ‘समाजशिरोमणि’, ‘समाजभूषण’, ‘समाजरत्न’, ‘मानवसेवा’ पुरस्कार प्रदान करता है। यह पुरस्कार एक मानपत्र, सन्मानचिन्ह और शाल के रूप में दिया जाता है।
इन पुरस्कारों के साथ ही कक्षा 10वीं, 12वीं, स्नातक और स्नातकोत्तर में जैन, गुजराती, माहेश्वरी, अग्रवाल समुदाय के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष से सभी समाज के कक्षा 10वीं-12वीं, स्नातक और स्नातकोत्तर शिक्षा में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। इन छात्रों को उनके करियर के साथ-साथ जीवन की उचित राह दिखाने के लिए यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण होता है, ऐसा मत सूर्यदत्त एजुकेशन फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया ने व्यक्त किया।
प्रो डॉ. संजय बी. चोरडिया ने कहा, “पात्र छात्रों को प्रमाणपत्र, स्वर्णपदक और मानचिन्ह से सम्मानित किया जाएगा। छात्र इसके लिए अपना आवेदनपत्र और मार्कशीट जमा करें। www.suryadatta.org पर उपलब्ध मेधावी छात्र सम्मान को फॉर्म भरना होगा और छात्रों को व्यक्तिगत रूप से सम्मान समारोह में उपस्थित रहेना अनिवार्य है। इस बेहद लोकप्रिय कार्यक्रम के लिए ऑल इंडिया अँटी टेररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष एम. एस. बिट्टा, प्रख्यात योगगुरु डॉ. संप्रसाद विनोद, प्रसिद्ध अभिनेता श्री रजा मुराद, प्रसिद्ध आईटी विशेषज्ञ डॉ. दीपक शिकारपूर, प्रख्यात उद्योगपति और सामाजिक कार्यकर्ता श्री विठ्ठल मणियार, प्रसिद्ध लेखक और पासपोर्ट मॅन ऑफ इंडिया डॉ. ज्ञानेश्वर मुळे, भजन सम्राट पदमश्री अनूप जलोटा, एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के अधिष्ठाता प्रो. डॉ. शरदचंद्र दराडे, प्रसिद्ध अभिनेत्री श्रीमती सोनाली कुलकर्णी, विपश्यना केंद्र पुणे के अध्यक्ष डॉ. दत्ता कोहिनकर, उद्यमी अविनाशजी चोरडिया आदि गणमान्य व्यक्तियों ने मुख्य अतिथि और विशेषज्ञ के रूप में भाग लिया है।”