उत्तर प्रदेश

इटावा 16 सितम्बर, 2022 – जिलाधिकारी अवनीश राय की

इटावा 16 सितम्बर, 2022 – जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में जनपद के राजस्व कार्यों एवं कर करेत्तर की समीक्षा बैठक कलक्टेªट सभागार में आयोजित की गयी, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा मण्डल स्तर पर विभिन्न विभागों के राजस्व कार्यों एवं कर करेत्तर की स्थिति को सुधारने के लिए विशेष जोर दिया गया।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने वाणिज्यकर विभाग द्वारा राजस्व वसूली में मण्डल स्तर पर चतुर्थ स्थान होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिये। वाणिज्य स्टाम्प एवं निबन्धन की समीक्षा में लक्ष्य के अनुरूप वसूली न होने पर उन्होंने निर्देश दिये कि स्टाम्प बिक्री एवं निबन्धन कार्यों में तेजी लाते हुए लक्ष्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
आबकारी विभाग की समीक्षा में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति परिलक्षित न होने पर जिलाधिकारी ने आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रवर्तन कार्याें में तेजी लायें तथा नकली शराब एवं अवैध शराब को पकडने के लिए सघन अभियान चलायें। परिवहन विभाग की समीक्षा में सहायक परिवहन अधिकारी ने बताया कि स्वैच्छिक समाधान योजना के तहत जो व्यक्ति राजस्व जमा करना चाहते हैं वह कर रहे हैं इसके अतिरिक्त शेष बकाये दारों को नोटिस जारी कर वसूली की कार्यवाही की जा रही है।
विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष वसूली न होने पर अधि. अभि. विद्युत को शख्त लहजे में निर्देश दिये कि विद्युत चोरी को रोकने के लिए अभियान चलायें तथा जिन घरों का विद्युत देयक बकाया है उन्हें नोटिस देकर वसूली की जाये, साथ ही साथ उन्होंने उप जिलाधिकारी व तहसीलदार को भी निर्देशित किया कि इस पर अपने स्तर से भी समीक्षा करते हुए राजस्व वसूली करना सुनिश्चित करें।
नगरीय निकाय की समीक्षा के दौरान नगर पालिका इटावा व भरथना की प्रगति कम पाये जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधि0 अधि0 नगर पालिका को प्रगति में सुधार के निर्देश दिये। उन्होंने कर निरीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर पालिका/नगर पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले आवासों के जलकर, गृहकर का संकलन कार्य तेजी से पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पत्राचार किये जाने के निर्देश दिये।
उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
——————–

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button