जिलाधिकारी सीतामढ़ी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में मुख्यालय स्थित विमर्श हॉल में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में सीतामढ़ी शहर सहित अन्य स्थानों पर जाम की समस्या के मद्देनजर की जाने वाली कार्रवाई, साथ ही जिले के विभिन्न सड़कों की अद्यतन स्थिति, सड़क दुर्घटना से होने वाली मृत्यु को कम करने, जन जागरूकता अभियान चलाने ,विभिन्न विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्य, अतिक्रमण, इत्यादि बिंदुओं पर जिलाधिकारी द्वारा बारी-बारी से समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शहर में एवं अन्य जगहों पर जाम की समस्या के निराकरण हेतु संबंधित विभाग पूरी तत्परता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें। ताकि लोगों की आवाजाही में परेशानी उत्पन्न न हो। ट्रैफिक सिस्टम दुरुस्त करने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सड़क दुर्घटना न हो तथा मृतकों की संख्या में कमी आए इस बाबत सभी विभाग पूरी गंभीरता से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। विभिन्न तकनीकी विभागों के द्वारा ससमय सड़कों की मरम्मती करने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस विभाग को निर्देश दिया कि यातायात नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए एवं यातायात नियंत्रण हेतु सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था सुनिश्चित करें ।ड्रंकन ड्राइविंग की को लेकर सघन अभियान चलाएं।
परिवहन विभाग को निर्देशित किया गत कि हेलमेट ,सीट बेल्ट को लेकर अभियान चलाना सुनिश्चित करें। प्रेशर होर्नबिए विरुद्ध भी अभियान चलाएं।
पर्याप्त संख्या में स्ट्रीट लाइट ,ट्रैफिक लाइट लगाने, फुटपाथो को अतिक्रमण से मुक्त करने, बस स्टैंड को अतिक्रमण से मुक्त रखना तथा साफ-सफाई /शुद्ध पेयजल तथा रोशनी की व्यवस्था करना ,महत्वपूर्ण स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे का अधिष्ठापन ,मुख्य मार्गों पर बने गड्ढों की मरम्मती का निर्देश नगर निगम को दिया गया।
पथ निर्माण विभाग ,ग्रामीण कार्य विभाग, एनएचएआई/ एनएच को निर्देश दिया गया कि ब्लैक स्पॉट पर करवाई करना सुनिश्चित करें, यातायात संकेतक चिन्हों का प्रावधान, अधिकाधिक संख्या में जेब्रा क्रॉसिंग का निर्माण एवं पेंटिंग ,सड़कों में तीव्र मोड़ पर रिफ्लेक्टर लगवाना, चिन्हित ब्लैक स्पॉट में सुरक्षात्मक करवाई, एनएच पुराना पर फुटपाथ का निर्माण, रुनीसैदपुर में फ्लाईओवर निर्माण इत्यादि का निर्देश दिए गए ।
वही पुल निर्माण निगम लिमिटेड को लगमा से बरियारपुर पथ का चौड़ीकरण एवं नाला निर्माण तथा मेहसौल में आरओबी पर अप्रोच पथ का निर्माण से संबंधित आवश्यक निर्देश दिया गया। बैठक में शिक्षा विभाग ,जनसंपर्क विभाग, विद्युत विभाग, राज्य खाद्य निगम इत्यादि को सड़क सुरक्षा से संबंधित अपने कर्तव्यों के निर्वहन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, जिला परिवहन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता, एसडीओ सदर राकेश कुमार, एसडीपीओ, डीसीएलआर पुपरी पुपरी जिला जनसंपर्क अधिकारी, सिविल सर्जन तथा विभिन्न तकनीकी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।