ब्लाक बढ़पुरा,गांव पछाय की मड़ैया में नहीं करा रहे कार्य प्रधान संजय सिंह भदौरिया
क्या ब्लाॅक बढ़पुरा प्रायबेट सेक्टर है जिसे बजट नहीं आता…सबाल
खबर बिस्तार से इटावा पोल
ब्लाॅक बढ़पुरा,गांव पछाय गांव की मड़ैया में मंदिर जाने वाला रास्ता काफी समय से ठीक नही है।
अकेला मंदिर ही नहीं वल्कि धर्मशाल सन 1995 में बनी उसकी भी कोई मरम्मत कार्य नहीं किया जा रहा। जबकि यहां धर्मशाला बीच गांव में टूटी फूटी पड़ी है।
आम नागरिकों ने प्रधान संजय प्रताप सिंह भदौरिया से कई वार गुजारिश भी कई मगर उन्होंने भी कान में अंगुलियां डालकर मनमानी कर रहे। कहते हैं कि कोई सरकारी अनुदान फंड नहीं मिलता जिससे हम यह कार्य करा सकें।आपको जहां पर जाना है जाओ।
उसके नागरिकों ने वहां की मौजूदा विधायक सरिता भदौरिया से भी कार्य करने को कहा मगर उन्होंने भी अनसुनी कर ली ।यह कार्य के लिए बिडीओ ,सीडीओ, ब्लाक प्रमुख गणेश राजपूत से आग्रह किया गया मगर सभी लोगों ने अनसुनी कर रहे ।
सब कहते हैं सरकार में कि बजट नहीं है जिसके पास जाना है जाओ।इस कार्य की कई वार की शिकायत फिर भी कुछ नही होने हुआ जिला प्रशासन कुंभकर्ण की नींद में खर्राटे ले रहा है।
क्या बीजेपी सरकार में ब्लाक बढ़पुरा पछाय गांव की मड़ैया को बजट नहीं दिया जाता …या फिर और ब्लाक में भी यही हाल है।
जबाव दो प्रधान संजय सिंह भदौरिया, विधायक सरिता भदौरिया, विडियो सहाब, सीडीओ कार्यालय, इटावा तुरंत इस कार्य की गहराई से जांच कर कार्यवाही कर कार्य को पूरा करें