काली वाह मंदिर पर श्री रामचरितमानस रामायण पाठ का शुभारंभ
इटावा से शिवराज सिंह राजपूत की रिपोर्ट:-
इटावा यूपी: चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर शासन द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में उत्तर प्रदेश पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित काली वाह मंदिर पर श्री रामचरितमानस रामायण पाठ का शुभारंभ माननीय सदर विधायक सरिता भदौरिया की उपस्थिति में किया गया। लकी म्यूजिक धर्मेंद्र दीक्षित की टीम द्वारा अखंड रामायण पाठ का कार्यक्रम किया गया।उन्होंने मंदिर में आयोजित अखंड रामायण पाठ मैं विधिवत पूजा अर्चना की तथा समस्त जनपद वासियों को चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि सुख शांति एवं देवी मां की कृपा हम आप सब पर बनी रहे। उन्होंने कहा कि देवी जागरण अखंड रामायण आदि कार्यक्रमों का उद्देश्य आम जनमानस को इस से जोड़ते हुए सामाजिक मूल्य व राष्ट्रीय मूल्यों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा धार्मिक कार्यक्रमों का अनुष्ठान कराया जा रहा है इसी कड़ी में उप जिलाधिकारी सदर एवं समस्त प्रशासन की टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर विक्रम सिंह राघव, नायब तहसीलदार,पर्यटन अधिकारी मोहित कुमार , जनप्रतिनिधि सहित श्रद्धालु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।