इटावा

काशीराम कॉलोनी पर चेकिंग अभियान चलाया गया, चेकिंग के दौरान कई अवैध कब्जेदार मौके पर पाए गए। उन्होंने कहा कि अवैध कबजेदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी…….आसरा कालोनी में कब चेकिंग?

 

काशीराम कॉलोनी पर चेकिंग अभियान चलाया गया, चेकिंग के दौरान कई अवैध कब्जेदार मौके पर पाए गए। उन्होंने कहा कि अवैध कबजेदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी..…आसरा कालोनी में कब चेकिंग ?

 

इटावा अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार टीम गठित कर काशीराम कॉलोनी पर चेकिंग अभियान चलाया गया, चेकिंग के दौरान कई अवैध कब्जेदार मौके पर पाए गए। उन्होंने कहा कि अवैध कबजेदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी एवं जो भी बिचौलियों को किराया दिया जा रहा है उन किसी को भी किराया नहीं दिया जाएगा ।उन्होंने बताया कि अवैध कब्जे दारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी साथ ही यह भी अवगत कराया की जो भी किराए पर रख रहे हैं उनके भी खिलाफ कार्रवाई की जाएगी तथा किसी भी स्थिति में किसी को भी किराया देने की आवश्यकता नहीं है । उन्होंने कहा कि काशीराम कॉलोनी पर अभियान चला कर पुनः से आवेदन प्राप्त कर पात्रता को आवास आवंटित की प्रक्रिया की जाएगी।

गठित टीम द्वारा जांच किए जाने हेतु मौके पर नगर मजिस्ट्रेट इटावा द्वारा जांच हेतु आवंटित क्षेत्र ब्लॉक 1 से 8 तक कुल आवंटित आवास 128 जांच के दौरान बंद मिले कमरों की संख्या 33 जांच के दौरान स्वयं आवंटियों के रहने के कमरों की संख्या 59 जांच के दौरान किराएदारों के रहने के कमरों की संख्या 36 नोटिस दिए जाने योग्य कमरों की संख्या 69

उप जिला मजिस्ट्रेट सदर के जांच हेतु, आवंटित जांच हेतु आवंटित क्षेत्र ब्लॉक 9 से 17 तक कुल आवंटित आवास 144 जांच के दौरान बंद मिले कमरों की संख्या 23 जांच के दौरान स्वयं आवंटियों के रहने के कमरों की संख्या 87 जांच के दौरान किराएदारों के रहने के कमरों की संख्या 34 नोटिस दिए जाने योग्य कमरों की संख्या 57

उप जिलाधिकारी न्यायक भरथना जांच हेतु आवंटित क्षेत्र ब्लॉक 18 से 26 तक कल आवंटित आवास 140 जांच के दौरान बंद मिले कमरों की संख्या 24 जांच के दौरान स्वयं आवंटियों के रहने के कमरों की संख्या 60 जांच के दौरान किराएदारों के रहने के कमरों की संख्या 56 नोटिस दिए जाने योग्य कमरों की संख्या 80, इसी तरह उप जिलाधिकारी जसवंत नगर ब्लॉक 27 से 35 तक को आवंटित आवास 144 जांच के दौरान बंद मिले कमरों की संख्या 14 जांच के दौरान स्वयं आवंटियों के रहने के कमरों की संख्या 79 जांच के दौरान किराएदारों के रहने के कमरों की संख्या 51 नोटिस दिए जाने योग्य कमरों की संख्या 65 ,तहसीलदार सदर द्वारा जांच हेतु आवंटन क्षेत्र ब्लॉक 36 से 44 तक कुल आवंटित आवास 144 जांच के दौरान बंद मिले कमरों की संख्या 19 जांच के दौरान स्वयं आवंटियों के रहने के कमरों की संख्या 71 जांच के दौरान किराएदारों के रहने के कमरों की संख्या 54 नोटिस दिए जाने योग्य कमरों की संख्या 73 ,उप जिलाधिकारी सैफई द्वारा ब्लॉक 45 से 51 तक कुल आवंटित आवास 112 जांच के दौरान बंद मिले कमरों की संख्या 19 जांच के दौरान स्वयं आवंटियों के रहने के कमरों की संख्या 40 जांच के दौरान किराएदारों के रहने के कमरों की संख्या 53 नोटिस दिए जाने योग्य कमरों की संख्या 72,

कुल योग – आवंटित आवास 812 बंद मिले कमरों की संख्या 132 आवंटियों के रहने के कमरों की संख्या 396 किराएदारों के रहने के कमरों की संख्या 284 नोटिस दिए जाने योग्य कमरों की संख्या 416

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button