
241 सांसदों की चुनाव में लगी थी ड्यूटी:-आनंद भैय्या रेखी
विशाल समाचार संवाददाता दिल्ली
दिल्ली: राष्ट्रीय मराठी मोर्चा के अध्यक्ष आनंद भैय्या रेखी के मुताबिक, दिल्ली प्रचार प्रसार में बीजेपी ने पार्टी मुख्यमंत्रियों के साथ 241 सांसदों को ड्यूटी पर लगाया था. सभी सांसदों को दिनांक: 5 तारीख 2025 तक दिल्ली में ही रहने को कहा गया था।
जैसे केंद्रीय परिवहन मंत्री श्रीं नितिन गड़करी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र जी फ़्डनवीज़ गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत जी। मध्यप्रदेश के मोहन यादव जी । उतरप्रदेश के योगी आदित्यनाथ जी। राजस्थान की मुख्यमंत्री। भजनलाल शर्मा जी का भी बड़ा योगदान रहा है ।
दिल्ली में हमारे विशाल समाचार पत्र के रिपोर्टर ने जाकर पडताल की तो दिल की जनता ने क्या कहा देखें।
कहा कि दिल्ली चुनाव प्रचार प्रसार में यूपी के सीएम योगी जी और नेताओं ने जो चुनाव प्रचार की यह एक बहुत अहम भूमिका मानी जाती है।
साथ सासंद जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल, पूर्व अर्थ राज्य मंत्री भागवत कराड, केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री श्रीपद नाइक क्रीडा राज्य मंत्री। खडसे जी केंद्रीय आयुष मंत्री प्रताप जाधव ,सांसद धोत्रे, स्मिता वाघ, डाॅ. हेमन्त गवरा, राज्यसभा सांसद डाॅ. मेधा कुलकर्णी, शिव सेना के डाॅ. श्रीकांत शिंदे, संदीपन भुमरे, श्रीरंग अप्पा बारणे, नरेश हास्के आदि नेताओं ने दिल्ली के रणक्षेत्र में प्रचार प्रसार कर रहे थे ।ऐसी जानकारी मिडिया को भैय्या रेखी ने दी.