इटावा

जसवंतनगर तहसील में लेखपालों के कार्यक्षेत्र में बड़ा बदलाव

जसवंतनगर तहसील में लेखपालों के कार्यक्षेत्र में बड़ा बदलाव

उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत ने जारी किए नए आदेश

इटावा, (विशाल समाचार):

जसवंतनगर तहसील के लेखपालों के कार्यक्षेत्र में व्यापक बदलाव किए गए हैं। उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत द्वारा जारी नए आदेशों के तहत कई लेखपालों की तैनाती में परिवर्तन किया गया है, जिससे प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाने का प्रयास किया गया है।

 

प्रमुख बदलाव इस प्रकार हैं श्रीमती शुभ्रा दुबे को धनुआ से हटाकर राय नगर क्षेत्र में तैनात किया गया है और उन्हें राजस्व निरीक्षक कार्यालय से संबद्ध किया गया है।

मनोज कुमार की तैनाती कुरुसेना से हटाकर धरवार में की गई है।

सौरभ कुमार को नसीरपुर से हटाकर नगला तौर में नई तैनाती दी गई है।

जयपाल सिंह को धरवार से हटाकर जगसौरा क्षेत्र में तैनात किया गया है और उन्हें बाउथ का प्रभारी भी बनाया गया है।

विशाल कुमार को गसौरा से हटाकर धनुवा में नवीन तैनाती दी गई है।

मंदीप कुमार को नगला तौर से हटाकर भैंसरई में तैनाती दी गई है।

जहीर खान को कोकाबली से हटाकर सिसहाट में तैनात किया गया है और नसीरपुर का प्रभारी बनाया गया है।

शमशेर बहादुर सिंह जसवंत नगर के लेखपाल बने रहेंगे, लेकिन उनसे ग्राम कैसत का प्रभार वापस ले लिया गया है।

अनुराग यादव को भैंसरई से हटाकर कैसत में तैनात किया गया है और उन्हें राय नगर का प्रभारी भी बनाया गया है।

मनीष दुबे को सिरहौल से हटाकर सराय भूपत में तैनात किया गया है और उन्हें सिरहौल का प्रभारी बनाया गया है।

मुनेश यादव को कुरसेना का प्रभारी बनाया गया है, जबकि दीपक यादव को कुकाबली का प्रभारी बनाया गया है। दोनों लेखपालों की पूर्व तैनाती यथावत रहेगी।

प्रशासनिक पारदर्शिता और जवाबदेही की दिशा में कदम ,उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत ने कहा कि यह बदलाव प्रशासनिक पारदर्शिता, जवाबदेही और क्षेत्रीय कार्यों के बेहतर निष्पादन के लिए किए गए हैं। नए क्षेत्रों में तैनात लेखपालों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में राजस्व संबंधी कार्यों को समयबद्ध और निष्पक्ष रूप से संपादित करें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button