एक बस 25 जनवरी 2022 तक विभिन्न जनपदों से मतदाता जागरूकता एक्सपे्रस चलायी जा रही है,
इटावा यूपी: अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश ने बताया कि आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता के लिए एक बस 25 जनवरी 2022 तक विभिन्न जनपदों से मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस चलायी जा रही है, के लिए कार्यक्रम निर्धारित कर कार्यवाही किये जाने हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेष लखनऊ द्वारा निर्देष दिये गये है।
उक्त के क्रम में उन्होने समस्त उप जिलाधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप विधान सभा स्तर जनपद इटावा, जिला विद्यालय निरीक्षक/सहायक नोडल अधिकारी स्वीप,डा. नीरज कुमार, एसोसियेट प्रोफेसर (भूगोल)/स्वीप को-आडिनेटर चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय हैवरा इटावा को निर्देषित किया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देषों का भलीभांति अध्ययन करते हुए जनपद में नियत तिथि दि. 05 जनवरी 2022 मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाये। समस्त मतदाताओं विशेष कर युवा/महिला /दिब्यांग मतदाताओं में मतदान हेतु जागरूकता उत्पन्न करने के लिए जनपद के विद्यालयों /कालेजों एवं मुख्य मागों पर मतदाता एक्सप्रेस का भ्रमण कराया जाये ,भ्रमण के दौरान निर्वाचन विषय से संबंधित क्विज,गीत-संगीत, नुक्कड़ नाटक, इत्यादि कार्यक्रम आयोजित कराये जाये। इस हेतु शिक्षा विभाग एवं सिविल सोसााइटी आर्गेनाइजेशन का सहयोग भी प्राप्त किया जा सकता है.