ज्ञानोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा कल सोमवार से
रीवा एमपी: शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय रीवा में कक्षा 7, 9 एवं 11वीं में प्रवेश के लिए परीक्षा 25 जुलाई को प्रात: 11 बजे से एक बजे तक आयोजित की गयी है। ज्ञानोदय विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि कक्षा 7 में अनुसूचित जाति की छात्राओं के लिये 3 सीटे रिक्त हैं। कक्षा 9वीं में 21 सीट हैं। इसमें अनुसूचित जाति के छात्र के लिये 5, छात्राओं के लिये 12, अन्य बीपीएल कार्डधारी, सामान्य पिछड़ा एवं अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिये एक तथा छात्राओं के लिये 3 सीटे रिक्त है। उन्होंने बताया कि कक्षा 11वीं में गणित विषय की कुल 17 सीटे रिक्त हैं। इसमें अनुसूचित जाति के छात्रों के लिये 2, छात्राओं के लिये 15 सीटे रिक्त है। इसी प्रकार कक्षा 11वीं जीव विज्ञान विषय के लिए, बीपीएल कार्डधारी, सामान्य, पिछड़ा एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र के लिए एक सीट रिक्त है।
प्राचार्य ने जानकारी दी कि कक्षा 11वीं में वाणिज्य संकाय में अनुसूचित जाति के छात्र के लिए एक सीट तथा छात्रा के लिए 6 सीट रिक्त है जबकि बीपीएल कार्डधारी, सामान्य, पिछड़ा एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग की छात्रा के लिए एक सीट रिक्त है। कक्षा 7वीं एवं 9वीं में प्रवेश प्रक्रिया परीक्षा में प्राप्त अंकों के मैरिट लिस्ट के आधार पर तथा कक्षा 11वीं में प्रवेश की प्रक्रिया कक्षा 10वीं में प्राप्त अंकों के मैरिट लिस्ट के आधार पर की जायेगी। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्रा को जिस कक्षा में प्रवेश लेना है उसके ठीक पूर्व की कक्षा में शैक्षणिक सत्र 2021-22 (बिना गैप किये) बी-ग्रेड या प्रथम श्रेणी में 60 प्रतिशत से ऊपर उत्तीर्ण होना आवश्यक है।