सीतामढी/बिहार: नगर आयुक्त नगर निगम सीतामढ़ी के निर्देशन में दीनदयाल अन्त्योदय राष्ट्रिय शहरी आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम सीतामढ़ी शहर के राजेंद्र भवन में मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में नगर आयुक्त मुमुक्षु कुमार चौधरी, अग्रणी जिला प्रबंधक एल . बी . पासवान , बैंक ऑफ़ बडौदा , बैंक ऑफ़ इण्डिया , केनरा बैंक , इन्डियन बैंक एवं उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक एवं नगर मिशन प्रबंधक अल्पना कुमारी , सुनील कुमार तिवारी एवं Day – NULM के सभी सामुदायिक संगठक एवं CRP उपस्थित रहे । कार्यक्रम में सभी बैंकों के द्वारा कुल 15 स्वयं सहायता समूहों को 21 लाख रुपये का डिस्बर्समेंट एवं 5 समूहों को 6.5 लाख रूपये का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। पीएमस्वनिधि योजना के तहत इन्डियन बैंक के द्वारा तृतीय क़िस्त के रूप में 50000 रूपये प्रति फुटपाथ विक्रेता दिया गया एवं अन्य बैंकों के द्वारा द्वितीय क़िस्त के रूप में 20000 रूपये एवं प्रथम क़िस्त में 4 फुटपाथी विक्रेताओं को लोन दिया गया। स्वरोजगार हेतु SEP – I के तहत कुल 4 दुकानदारों को 5 लाख रूपये के लोन हेतु स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में 160 स्वयं सहायता समूह कि दीदियाँ एवं 250 के लगभग फुटपाथी विक्रेताओं के द्वारा भाग लिया गया। जिला पदाधिकारी ने स्वयं सहायता समूह के द्वारा विक्रय हेतु लगाये गये स्टालों का निरिक्षण करते हुए सभी समूह कि दीदियों का उत्साह वर्धन किया एवं फुटपाथी विक्रेताओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।
Check Also
Close
-
रिटायर फौजी से रुपये से भरा बैग छीनाNovember 22, 2024