न्यूज पब्लिक बिहार पोर्टल द्वारा प्रसारित खबर तथ्यों से परे
सीतामढी बिहार से विशाल समाचार टीम
न्यूज़ पब्लिक बिहार पोर्टल द्वारा प्रसारित खबर “प्रशासन ने उजाड़ा आशियाना” “सात बेटियों का परिवार रोता- बिलखता”
खबर, वास्तविक तथ्यों से परे है। खबर पोस्ट करने से पहले पूरी बात की तफ्तीश नहीं की गई एवं आधा -अधूरा खबर पोस्ट कर आम -जनों को गुमराह करने की कोशिश की गई है। इस संबंध में सीओ परिहार से बात की गई। वास्तविक स्थिति निम्नलिखित है:-
परिहार अंचल अंतर्गत बराही पंचायत में लोक भूमि अतिक्रमण अधिनियम की वाद संख्या 4/22-23 के तहत अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही 18 जुलाई को की गई।
उक्त अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश के आलोक में की गई।
इसमें परिवादी गजेंद्र साह द्वारा लोक शिकायत में एवं अनुमंडल पदाधिकारी के यहां अतिक्रमण नही हटाने को लेकर तत्कालीन अंचल अधिकारी पर शिथिलता बरतने का आरोप भी लगाया गया था।
यह अतिक्रमणवाद करीब 1.5 वर्ष से चल रहा था जिसमे अतिक्रमणकारी को अधिनियम के तहत सभी नोटिस निर्गत किये गए थे।
पुनः जांच में यह भी तथ्य सामने आया था कि अतिक्रमणकारी भूमिहीन नही है। उनके पिता के नाम से उक्त मौजा में ही भुमि उपलब्ध है जिसका विवरण निम्न है*:-
खाता:- 613
खेशरा:- 779, 909, 1455
उक्त अतिक्रमण pwd के रास्ते की भूमि से बिहार लोक भूमि अधिनियम का तहत हटाया गया है।। इसमें किसी भी प्रकार की प्रशासनिक चूक या लापरवाही नही हुई है।
अनुरोध है कि किसी भी खबर की पूरी तफ्तीश कर एवं जांच परख कर प्रसारित की जाए। आधा अधूरा खबर प्रसारित करने से समाज में विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती है एवं सामाजिक तनाव उत्पन्न होता है ,यदि ऐसा होता है तो इसकी सारी जवाबदेही संबंधित पोर्टल की होगी।ऐसे में उनके विरुद्ध नियमानुसार विधि सम्मत कारवाई की जाएगी।