
महेश आइडल सीजन 13 प्रतियोगिता रविवार (9वां)
महेश प्रोफेशनल फोरम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित; देशभर से 75 माहेश्वरी युवाओं की भागीदारी
पुणे: माहेश्वरी समुदाय के प्रतिभाशाली युवा व्यक्तित्वों को समाज में लाने और उन्हें नेतृत्व गुणों को पहचानने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से महेश प्रोफेशनल फोरम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा महेश आइडल 2024-25 सीजन 13 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। सीए मनोज मालपानी और निहार लढ़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस प्रतियोगिता में देशभर से 75 युवा भाग ले रहे हैं और यह प्रतियोगिता 9 फरवरी रविवार को सुबह 9 बजे कोथरुड स्थित एमआईटी इंस्टीट्यूट के ऑडिटोरियम में आयोजित की जाएगी.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में फोरम की श्रुति करनानी, सीए विमल करनानी, रोहित मोहता, प्रीति मालपानी, शीतल भट्टड़, जुगल तोशनीवाल और अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।
सीए मनोज मालपानी ने कहा, महेश प्रोफेशनल फोरम चैरिटेबल ट्रस्ट माहेश्वरी युवाओं की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक गैर-लाभकारी और गैर-लाभकारी संगठन है। पुणे के सभी 15 माहेश्वरी प्रोफेशनल फोरम चैप्टर ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें माहेश्वरी युवक-युवतियों द्वारा व्यक्तिगत एवं सामाजिक क्षेत्र में किये गये कार्यों का मूल्यांकन किया जाता है। कुशल टेक्नोलॉजी की ललिता करवा, बालकृष्ण करवा, स्किन श्योर क्लिनिक की रश्मी सोनी-लोहिया और इनोटेक ऑटो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड। लिमिटेड नीरज मंत्री ने विशेष सहयोग दिया।
निहार लाजधा ने बताया, इसमें 25 से 45 साल के युवा हिस्सा लेते हैं। तरह-तरह के सवाल पूछने के साथ ही उनकी कुशलता भी जानी जाती है। न्यायाधीशों और उपस्थित दर्शकों द्वारा प्रतियोगियों के बीच विभिन्न अंकों का मूल्यांकन करने के बाद विजेता को महेश आइडल का खिताब दिया जाता है। इस वर्ष भारत से 75 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 10 को फाइनल राउंड के लिए चुना गया है। इनमें प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वालों को मेडल एवं प्रमाणपत्र से सम्मानित किया जाएगा तथा अंतिम विजेता को महेश आइडल से सम्मानित किया जाएगा।